Newslaundry Conversations

Newslaundry.com

A catalogue of all Newslaundry podcasts and shows that hadn't found a home of their own yet. NL vs NL, NL Interviews, NL Reports, and much more.

Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.

read less

क्यों जान दांव पर लगाकर भी अमेरिका जाना चाह रहे हैं लोग, सब्सक्राइबर्स के साथ बसंत कुमार की बातचीत
25-04-2023
क्यों जान दांव पर लगाकर भी अमेरिका जाना चाह रहे हैं लोग, सब्सक्राइबर्स के साथ बसंत कुमार की बातचीत
ऐसा कौन होगा जो अमेरिका जाने का सपना नहीं देखता होगा? गुजरात में भी ज्यादातर लोगों की चाह अमेरिका जाने की है. अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां आधे से ज्यादा लोग अमेरिका में रह रहे हैं. यहां के गांवों में घूमते हुए लोगों के अंदर अमेरिका जाने की बेचैनी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. हमें अपनी पड़ताल के दौरान कुछ लोग तो ऐसे भी मिले हैं जो दर्जनों बार अमेरिका जाने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि, वे असफल रहे और अभी भी उनकी ये कोशिश जारी है. हमने पाया कि कैसे लोगों को देश से बाहर भेजने का एक पूरा तंत्र काम करता है. इस तंत्र में दलाल से लेकर एयरपोर्ट तक की भूमिका होती है.  इसके अलावा, देश से बाहर पढ़ने जाने के लिए छात्र इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) का टेस्ट देते हैं. गुजरात के शहरों में जगह-जगह आपको आईईएलटीएस की तैयारी को लेकर होर्डिंग्स और दफ्तर नजर आ जाएंगे. आईईएलटीएस भी अवैध रूप से अमेरिका जाने का माध्यम बन गया है. यह सिलसिला कब शुरू हुआ? क्या वजह है कि लोग जान दांव पर लगाकर भी अमेरिका जाना चाहते हैं और कौन आदमी इसमें क्या भूमिका निभाता है? इसकी एक-एक कड़ी कैसे जुड़ती है यह जानने के लिए ग्राउंड से लौटे हमारे रिपोर्टर बंसत कुमार से डिस्कॉर्ड के जरिए जानिए.  Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.
मॉर्निंग शो: मोरबी पुल हादसे के बाद क्या चाहते हैं वहां के वोटर्स
28-11-2022
मॉर्निंग शो: मोरबी पुल हादसे के बाद क्या चाहते हैं वहां के वोटर्स
गुजरात विधानसभा चुनावों पर हम एक और मॉर्निंग शो लेकर आए हैं. इस एपिसोड में हमारे साथ मोरबी के स्थानीय लोग शामिल हुए. बता दें कि मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की जान चली गई. यह पुल 31 अक्टूबर को गिर गया था. वहां वर्तमान में क्या स्थिति है इसके लिए न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने मोरबी का दौरा किया. जहां हमने वहां के लोगों से बात की और पूछा कि क्या मोरबी हादसे का असर गुजरात चुनाव पर भी पड़ेगा?मोरबी में लोगों के दिलों में क्या है, वह किसे वाट करना चाहते हैं, उनके मुद्दे क्या हैं, क्या मोरबी पुल हादसे के बाद वहां कोई बदलाव आया है. ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारा यह पूरा मॉर्निंग शो देखिए. Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.