Listen ad-free

एनएल चर्चा 306: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और किसान आंदोलन 2.0

NL Charcha

17-02-2024 • 1 hr 40 mins

इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देकर रद्द करना और एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मांगो को लेकर किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान आदि रहे.


चर्चा में एडीआर के सह-संस्थापक एवं पूर्व प्रोफेसर जगदीप छोकर शामिल हुए. इसके अलावा न्यूज़लॉन्ड्री टीम से अभिनंदन सेखरी, शार्दूल कात्यायन और हृदयेश जोशी ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.चर्चा के प्रमुख विषय सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार देने को लेकर अतुल सवाल करते हैं, “चुनाव सुधार का एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जो लंबे समय से अटका है, साथ में इस इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पिछले पांच सालों में जो नुकसान हुआ है क्या उनकी कोई जवाबदेही तय होने का रास्ता इस फैसले में है?”


इसके जवाब में जगदीप छोकर कहते हैं, “इस फैसले से जो बदमाशी 2017 में शुरू की गई थी, वो खत्म हो गई है. इसमें सबसे बड़ी खराबी ये थी कि सत्तारूढ़ दल को दूसरे दलों का चंदा बंद करवाने का अच्छा तरीका मिल गया था. दूसरी खराबी ये थी कि जनता को जो सूचना मिलती है, उसको बंद करवा दिया, तो सूचना के अधिकार का भी इसमें उल्लंघन था. फिलहाल, फैसले के बाद ये दोनों खामियां हटा दी गई हैं. क्योंकि इलेक्टोरल बॉन्ड ऐसे ही चलते रहते तो देश में एक ही पार्टी का राज रह जाता. ये लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा था. मुझे ये शांति है कि फिलहाल वो खतरा टल गया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारा लोकतंत्र बड़ा अच्छा हो गया हैसुनिए पूरी चर्चा-


टाइम कोड्स

00 - 05:03 - इंट्रो और जरूरी सूचना

05:04 - 23:52 - सुर्खियां

23:53 - 1:11:40 - सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देकर रद्द किए जाने का फैसला

1:11:41 - 1:25:18 - किसान आंदोलन, एमएसपी समेत उनकी अन्य मांगें, सरकार के साथ बैठक, पिछले आंदोलन के दौरान उन पर दर्ज एफआईआर वापस न लेना

1:25:19 - 1:27:03 - सब्सक्राइबर्स के मेल

1:27:04 - 1:40:16 - सलाह और सुझाव


पत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए

हृदयेश जोशी

एडीआर की वेबसाइट

इलेक्टोरल बॉन्ड पर नितिन सेठी की रिपोर्ट सीरीज

पॉल आर. ब्रास की किताब- एन इंडियन पॉलिटिकल लाइफ: चरण सिंह एंड कांग्रेस पॉलिटिक्स


शार्दूल कात्यायन

न्यूज़लॉन्ड्री पर जगदीप छोकर कालेख

जॉन स्टीवर्ट की पॉलिटिकल कमेंट्री- द डेली शो

साहिर लुधियानवी की किताब- तल्खियां


अभिनंदन सेखरी

दंगल फिल्म का शीर्षक गीत


जगदीप छोकर

सलाह- देश के बारे में सोचेंं.


अतुल चौरसिया

नमित अरोरा की किताब- इंडियन्स

इलेक्टोरल बॉन्ड पर नितिन सेठी की रिपोर्ट सीरीज


ट्रांसक्रिप्शन: सत्येंद्र कुमार चौधुरी

प्रोड्यूसर: आशीष आनंद

एडिटिंग: प्रशांत कुमार


Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.

You Might Like

The Daily
The Daily
The New York Times
Serial
Serial
Serial Productions & The New York Times
CANADALAND
CANADALAND
CANADALAND
The Big Story
The Big Story
Frequency Podcast Network
The Decibel
The Decibel
The Globe and Mail
The Rachel Maddow Show
The Rachel Maddow Show
Rachel Maddow, MSNBC
The Bridge with Peter Mansbridge
The Bridge with Peter Mansbridge
Manscorp Media Services
Morning Joe
Morning Joe
Joe Scarborough and Mika Brzezinski, MSNBC
Economist Podcasts
Economist Podcasts
The Economist
Pod Save America
Pod Save America
Crooked Media